नई दिल्ली : मीडिया जगत के फेवरेट स्टार किड तैमूर अली खान 20 दिसंबर को 2 साल के हो जाएंगे। अपने लाडले बेटे के लिए करीना कपूर ने स्पेशल प्लानिंग की है । पिछले साल पूरा पटौदी परिवार तैमूर का बर्थडे मनाने अपनी पुश्तैनी पटौदी हवेली मध्य प्रदेश गए थे । खबर है कि इस बार करीना और सैफ मुंबई में ही तैमूर का बर्थडे मनाएंगे । रिपोर्ट में बताया गया तैमूर अली खान अब बड़े हो गए हैं