Home मनोरंजन दंग रह जाएंगे अगर देख लिये सपना चौधरी का ये बदला बदला...

दंग रह जाएंगे अगर देख लिये सपना चौधरी का ये बदला बदला रंग

बदली बदली सी लगे से रे ये छोरी लाखों दिलो की धड़कन हरियाणा की छोरी सपना चौधरी अब पहले जैसी नहीं रही. अरे अरे घबराइए मत हम बस उनके नए लुक की बात कर रहे हैं क्योंकि आज कल सपना आपना देसी अवतार छोड़ ग्लैमरस लुक में दिखाई दे रही हैं सपना का मेकओवर देखकर उन्हें तो पहचान पाना ही मुश्क‍िल है. अक्सर सलवार-कुर्ते में नजर आने वाली वो हरियाणा की छोरी आजकल मैक्सी ड्रेस और गाउन में नजर आ रही है .बिग बॉस से निकलने के बाद उनका मेकओवर भी हुआ है.जिससे वो पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गयी हैं और लोगों पर उनके जलवो का नशा और भी सरचढ़कर बोल रहा है दरअसल
बिग बॉस-11 की कंटेस्टेंट रह चुकीं हरियाणा की स्टार सपना चौधरी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है . हाल ही में उन्होंने रांची में अपने हिट सॉन्ग ‘तेरी आख्या का यो काजल’ पर शानदार डांस किया. उनका ये डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.सपना चौधरी बिग बॉस से निकलने के बाद पहले से ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं. अब वे बड़े बड़े इवेंट्स में नजर आती हैं. सपना के गाने औऱ उनके ठुमके बॉलीवुड को घायल कर रहे हैं . हाल ही में उन्होंने कई फिल्मों में सॉन्ग किए हैं. वायरल हो रहे वीडियो में गौर करने वाली ये भी है कि सपना सलवार सूट छोड़ इंडो वेस्टर्न अटायर में नजर आ रही हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version