Home मनोरंजन दीपिका-रणवीर की शादी को लेकर करण जौहर ने दिया ये बयान

दीपिका-रणवीर की शादी को लेकर करण जौहर ने दिया ये बयान

मुंबई : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। खबरें हैं कि नवंबर में दोनों इटली में शादी करेंगे और इसे लेकर दोनों ही किसी तरह की भी खबर को सामने नहीं आने दे रहे हैं। मीडिया में लगातार इस बात को लेकर चर्चा हो रही है। हाल ही में दीपिका जब एक कार्यक्रम का हिस्सा बनीं और मीडिया ने उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि वह फिलहाल इस पर कुछ भी नहीं कहेंगी और ऐसे किसी सवाल का जवाब नहीं देंगी। करण जौहर जो कि दोनों के ही काफी करीबी माने जाते हैं, उनसे जब हाल ही में उनके रेडियो शो के दौरान एक फैन ने इस बारे में पूछा कि क्या रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी करने जा रहे हैं? क्या इस खबर में सच्चाई है? क्या आप इस खबर को नकारते हैं या स्वीकारते हैं? इस पर करण ने जवाब में कहा कि मैं इससे इंकार नहीं करता।ऐसे में खबर पक्की ही मानी जा रही है कि दीपिका और रणवीर सिंह दोनों ही एक दूसरे के साथ शादी करने जा रहे हैं. हालांकि जब तक ऑफिशियल कंफरमेशन न आ जाए कुछ भी कहना मुश्किल है। बता दें कि दीपिका और रणवीर ‘राम लीला’ फिल्म से एक दूसरे के करीब आए। फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ से दोनों के रिश्ते और गहरे हुए। इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि ‘दीपवीर’ इस साल 12 नवंबर को शादी कर सकते हैं।

Exit mobile version