नई दिल्ली : बीते बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा पकिस्तान ने हमेशा से ही अफगानिस्तान की शान्ति प्रक्रिया के प्रयासों में हर जायज भूमिका निभाई है. पाक खुश है कि वह अफगानिस्तान के विकास एवं पुनर्निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहा है.श्री कुरेशी ने अफगानिस्तान के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वह त्रिपक्षीय वार्ता के लिए चीनी और अफगानिस्तान के समकक्षों से मिलने के लिए इस महीने काबुल जाने के बारे में सोच रहे हैं.इस अवसर पर पाकिस्तान में चीन के राजदूत याओ जिंग ने कहा कि चीनी सरकार एवं वहां के लोग शांति प्रक्रिया तथा सुलह में और अधिक मदद करेंगे.उन्होंने कहा, “क्षेत्रीय देशों में स्थिरता और समृद्धि के लिए एक साथ काम करना हमारा कर्तव्य एवं जिम्मेदारी है.”उन्होंने कहा कि चीन, अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने पिछले साल इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए त्रिपक्षीय प्रयासों की शुरुआत की थी.