नई दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बांधों के लिए आम पाकिस्तानियों से 14 अरब डॉलर की विशाल रकम जुटाना चाहते हैं। वह इसके लिए लोगों की देशभक्ति की दुहाई दे रहे हैं, लेकिन उनके विरोधी इसे अव्यावहारिक बताकर उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं।
अगर देश को गंभीर जल संकट से उबारने की यह कोशिश कामयाब होती है तो इमरान किकस्टार्टर के मौजूदा रेकार्ड को तोड़कर 700 गुना ज्यादा रकम जुटाएंगे। आम पाकिस्तानियों ने इमरान के आग्रह का जवाब गर्मजोशी से दिया है, लेकिन अब तक जो रकम जुटाई गई है वह नगण्य है। इमरान ने इसी माह लोगों को आगाह किया था कि देश हमारे पास बस 30 दिन का पानी का भंडार है।
‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ के मुताबिक, अभी तक सबसे बड़ा किकस्टार्टर अभियान पेबल टाइम स्मार्टवाच के लिए था, जिसने 32 दिन में दो करोड़ डॉलर से कुछ ज्यादा रकम जुटाई थी। इमरान का दावा है कि अगर विदेशों में रह रहे सभी पाकिस्तानी एक-एक हजार डॉलर का योगदान करें तो पाकिस्तान के पास बांध बनाने के लिए कोष हो जाएगा। उन्होंने कहा, मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपकी रकम की हिफाजत करूंगा।