Home बिहार पारिवारिक विवाद पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी : कहा आरजेडी की मजबूती...

पारिवारिक विवाद पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी : कहा आरजेडी की मजबूती से परेशान विरोधी अफवाह फैलाते हैं

नई दिल्ली : अभी लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा नहीं हुई है लेकिन राजनीतक पार्टी अपनी जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है वहीं बिहार में तेजस्वी यादव की अगुवाई में राजद और महागठबंधन लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर चुका है। परिवार, पार्टी और विपक्ष के नेता के तौर पर एक साथ कई मोर्चे पर कमान संभाल रहे तेजस्वी आश्वस्त हैं कि राजद-कांग्रेस-हम वाले महागठबंधन में तय समय पर कुछ और दल जुड़ेंगे। अगले सात-आठ महीने में पार्टी और परिवार के बीच सामंजस्य और रणनीति पर तेजस्वी ने विशेष संवाददाता इन्द्रभूषण से खुल कर बात की। तेजस्वी ने कानून व्यवस्था को लेकर नितीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला।

सीएम नीतीश कुमार राज्य के गृह मंत्री भी हैं। बिहार सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध दोनों शासनकाल के आंकड़ों की तुलना कर लें, समझ जाइयेगा। राज्य में डाॅक्टरों पर हमले, बच्चियों के साथ दुष्कर्म, मॉब लिंचिंग, लूट, हत्या और यहां तक कि राजधानी में कमिश्नर दंपती, व्यापारी और सरकारी कर्मियों के साथ लूटपाट की ऐसी-ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिससे हमारा

Exit mobile version