नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली समेत मुंबई, कोलकाता और चेन्नै में शुक्रवार यानि आज भी तेल की कीमतों में कटौती देखने को मिली। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 25 पैसे कटौती की गई, जिससे राजधानी में पेट्रोल अब 80.85 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जब कि डीजल के रेट में 7 पैसे कम किए गए हैं, जिससे डीजल 74.73 रुपए प्रति लीटर हो गया है।