राजनीति समाज

पोरबंदर में नया नौसैनिक अड्डा “आई एन एस सरदार पटेल” राष्‍ट्र को समर्पित

ssपोरबंदर में नया नौसैनिक अड्डा “आई एन एस सरदार पटेल” राष्‍ट्र को समर्पित

पोरबंदर, गुजरात की मुख्‍यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने आज पोरबन्‍दर में गुजरात तट पर नया नौसैनिक अड्डा-आई एन एस सरदार पटेल राष्‍ट्र को समर्पित किया । इससे पश्चिमी तट पर नौसैनिक सुरक्षा बढ़ेगी । नये नौसैनिक अड्डे का उद्देश्‍य गुजरात के विस्‍तृत समुद्री तट पर चौकसी बढ़ाना है । इस अवसर पर नौसेना के वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।भारतीय नौसेना सूत्रों के अनुसार समुद्री सुरक्षा की चुनौतियों के कारण गुजरात तट पर संचालन कार्यों में बढ़ोतरी को देखते हुए सुरक्षा ढांचा और मज़बूत किए जाने की जरूरत है । हमारे अहमदाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि आई एन एस सरदार पटेल का उद्घाटन इसी दिशा में भारतीय नौसेना के प्रयासों का हिस्‍सा है ।
आईएनएस सरदार पटेल को राष्‍ट्र को समर्पित करने के अवसर पर भारतीय नौसेना के बड़े युद्ध जहाज पोरबंदर के तट पर पहुंचे हुए हैं । जिसमें एयरक्राफ्ट कैरियर विराट, स्‍टेरियर कोलकाता और डेल्‍ही, चार स्‍टील ब्रिगेड, छह मिसाइल बॉन्‍ड, दो मोबाइल मिसाइल, पोस्‍टल बैटरी और स्‍टेट इंटरसेफटर क्राफ्ट शामिल हैं। पोरबंदर नौसेना बेस पर आईएनएस सरदार पटेल का कार्यान्वित होना देश के समुद्री व्‍यापार की दृष्टि से सबसे महत्‍वपूर्ण राज्‍य गुजरात की सुरक्षा की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम है। इससे गुजरात के समुद्री तट पर भारतीय नौसेना को अपना मूलभूत ढांचा और संगठनात्‍मक प्रभावशीलता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी ।