नई दिल्ली : छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को बहाल करने की मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी पार्टियों ने सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी के साथ विपक्षी पार्टियों के कई नेता मौजूद रहे, जिसमें शरद यादव, डी. राजा, तृणमूल कांग्रेस के नेता भी शामिल रहे। राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का ये मार्च दयाल सिंह कॉलेज से शुरू हुआ और सीबीआई दफ्तर तक चला। वही, राहुल गांधी ने लोधी रोड पुलिस स्टेशन में अपनी गिरफ्तारी दी। इसके अलावा देशभर में कांग्रेस ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
सीबीआई विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार होने के बाद लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन के अंदर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, प्रदर्शन कर रहे राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया।वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सीबीआई विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ‘अत्यंत सकारात्मक घटनाक्रम करार दिया है। जेटली ने कहा सरकार किसी के पक्ष या विपक्ष में नहीं है। सीबीआई की स्वायत्ता बरकरार रहे। सुप्रीम कोर्ट का आदेश सकारात्मक है। अदालत ने पारदर्शिता का ख्याल रखा। देशहित में है कि सच्चाई सामने आए।