Home उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं, उत्तर प्रदेश को बेहतर बनाने के...

प्रधानमंत्री बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं, उत्तर प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए काम करूंगा: अखिलेश यादव

नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। इसके बजाय वह अपने राज्य उत्तर प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहेंगे। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि वह अपने राज्य की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहेंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के दौरान अपने द्वारा किए गए कार्यों का उदाहरण दिया।

साल 2012 से 2017 तक यूपी के मुख्यमंत्री रहे यादव ने गोमती नदी और आगरा एक्सप्रेसवे के लिए किए गए कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे पर सुखोई, मिराज और हर्क्यूलस विमानों को उतारा गया, जो इस बात का सबूत है कि वहां अच्छे काम किए गए। प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा नहीं होने का यादव का बयान संभवत: बसपा प्रमुख मायावती की प्रधानमंत्री पद की महात्वाकांक्षा को शांत करने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है।

Exit mobile version