मुंबई: अभिनेता आमिर खान ने सोमवार को फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ के अपने लुक को जारी किया। इसमें वह गधे पर सवार, घुंघराले भूरे बालों और हैट पहने फिरंगी लुक में नजर आ रहे हैं। आमिर ने मोशन पोस्टर के जरिए सोशल मीडिया पर लुक साझा किया और अपने प्रशंसकों के लिए हिंदी में एक संदेश लिखा।उन्होंने अपने किरदार से परिचय कराते हुए लिखा, “और इ हैं हम, फिरंगी मल्लाह। हमसे ज्यादा नेक इंसान इस धरती पर कहीं नहीं मिलेगा आपको। सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है