Home उत्तर प्रदेश बजरंगबली’ वाले बयान पर बोली पीडीपी ने सीएम योगी पर साधा निशाना

बजरंगबली’ वाले बयान पर बोली पीडीपी ने सीएम योगी पर साधा निशाना

नई दिल्ली : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने गुरूवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक चुनावी रैली में इस्लाम में श्रद्धा के प्रतीक हजरत अली के बारे में की गई टिप्पणी के लिए ‘बिना शर्त माफी’ की मांग की है। पार्टी ने अन्य लोगों से राजनीतिक लाभ के लिए देश में धर्म और धार्मिक व्यक्तित्व का इस्तेमाल बंद करने का आग्रह किया है।योगी ने हाल ही में मुस्लिम नेताओं के साथ कांग्रेस नेता कमलनाथ की बैठक से संबंधित वीडियो लीक होने के बाद उन पर निशाना साधा। वीडियो में कमलनाथ को मुस्लिम समुदाय का 90 फीसदी मतदान सुनिश्चित कराने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भोपाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘मैं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के बयान को पढ़ रहा था। उन्होंने कहा कि उन्हें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वोट नहीं चाहिए। उन्हें केवल मुस्लिम वोट की आवश्यकता है। आप अपने अली को अपने पास रखिये, हमारे लिए बजरंग बली ही काफी हैं।’

Exit mobile version