नई दिल्लीः ईंधन के बढ़ती कीमतों से परेशान आम जनता को केंद्र सरकार ने थोड़ी राहत देते हुए गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर कटौती की। केंद्र की इस घोषणा के बाद बिहार सरकार भी राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज शाम पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने पर निर्णय होगा। नीतीश कुमार ने ये बात अधिवेशन भवन में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कहा।

गुरुवार को केंद्र सरकार के ऐलान के बाद भाजपा शासित राज्यों ने पेट्रोलियम उत्पादों पर स्टेट लेवल टैक्स में भी कटौती की थी। अब इन राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पांच रुपये प्रति लीटर तक कम हो गई है।

बिहार में पहले वित्त विभाग के सूत्रों ने बताया कि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट से होने वाली आय और इस पर दी जाने वाली संभावित राहत का आकलन किया जा रहा है। अन्य राज्य सरकारों द्वारा राहत की घोषणा से सरकार दबाव में है। ऐसे में एक दो दिनों में प्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत की घोषणा की संभावना है।