नई दिल्ली : विजय माल्या के वित्तमंत्री अरुण जेटली पर लगाए गए आरोपों के बाद भाजपा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है। भाजपा के प्रवक्ता संबिता पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जबाबी हमला बोलते हुए कहा- उदय शंकर महावर ने अपने कबूलनामे में कहा था कि उनके पास 200 कंपनियां हैं। बीजेपी की ओर से आरोप लगाया गया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं और अप्रत्यक्ष रूप से किंगफिशर कंपनी पर गांधी परिवार का ही मालिकाना हक है।