Home मनोरंजन बेटे जैन के साथ बाद पहली बार एक साथ दिखाई दिए मीरा...

बेटे जैन के साथ बाद पहली बार एक साथ दिखाई दिए मीरा और शाहिद कपूर

नई दिल्ली : बुधवार को शाहिद कपूर और श्रद्घा कपूर स्टारर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान मीरा राजपूत भी अपने पति शाहिद को सपोर्ट करने यहां पर पहुंची। वहीं शाहिद और मीरा साथ में मीडिया के सामने पोज देते हुए नजर आए।मीरा और शाहिद एक साथ बेटे के जन्म के बाद हुए स्पॉटइतना ही नहीं शाहिद कपूर हमेशा की तरह यहां पर भी पत्नी मीरा का कदम-कदम पर ध्यान रखते हुए दिखायी दिए। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलक का शॉर्ट डे्रस कैरी किया था। जिसमें उनका प्रेग्नेंसी से बढा वजन साफ झलक रहा था। पोस्ट प्रेग्नेंसी के बाद मीरा की यह पहली पब्लिक अपीयरेंस है।वैसे तो आमतौर पर सेलेब्स अपनी प्रेग्नेंसी से बढ़े वजन को छुपाने की कोशिश करते हैं लेकिन मीरा इस मामले में बहुत ज्यादा मस्त हैं। मीरा राजपूत ने 15 दिन पहले यानि की 5सितंबर को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था।

Exit mobile version