नई दिल्ली : अभी हाल में ही तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसमें मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य हैं। आपको बता दें तीनों रज्यों में बीजेपी की सरकार ही है लिहाजा आगे लोकसभा चुनाव होने हैं इस लिए इन रज्यों को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। इस लिए सभी रजनीतिक दल पूरे तैयारी में जुट गए हैं।
मोदी के दौरे से बदल सकती है राज्य की आबोहवा
पीएम मोदी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हर संभाग में चुनावी सभा करेंगे. पीएम के चुनावी दौरों के लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. अलग-अलग चुनावी सर्वेक्षणों में अबतक बीजेपी को कांग्रेस से पिछड़ते हुए दिखाया जा रहा है. लेकिन माना जा रहा है कि मोदी के दौरे के बाद राज्य की चुनावी तस्वीर तेजी से बदल सकती है