नई दिल्लीः मलेशिया में जहरीली शराब और केन बीयर पीने से एक भारतीय समेत 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकतर विदेशी हैं। सन डेली ने खबर दी है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि 33 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से कई की हालत नाजुक है। इसमें कहा गया है कि क्लेंग घाटी के कई नगरों में संदिग्ध जहरीली शराब के कारण 15 लोगों की मौत हो गई है।

घटनास्थल मलेशिया की राजधानी से करीब 33 किलोमीटर दूर है। वरिष्ठ पुलिस मुख्य आयुक्त डी एम मंसूर ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि जहरीली शराब की वजह से यह घटना हुई है लेकिन पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। खबर में कहा गया है कि मरने वालों में एक भारतीय, चार नेपाली और एक बांग्लादेशी नागरिक शामिल है। पुलिस अन्य मृतकों की नागरिकता का पता लगा रही है।