Home राष्ट्रीय मेघालय-मिजोरम के बीच 403 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को मिली मंज़ूरी

मेघालय-मिजोरम के बीच 403 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को मिली मंज़ूरी

केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र को एक बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कल मेघालय और मिजोरम के बीच 403 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए मंज़ूरी मिल गई।
सरकार की एक्ट इस्ट पॉलिसी के तहत बननेवाले इस राजमार्ग से ना सिर्फ म्यांमा तक जाने की राह और आसान हो जाएगी बल्कि हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

कैबिनेट ने जीएसटी को लागू करने के लिए वस्तुओं पर सरचार्ज़ को लेकर संशोधन भी पास कर दिए है। इसके अलावा कैबिनेट ने शिक्षा के अधिकार कानून में संशोधन से संबंधित एक विधेयक को भी मंज़ूरी दी है।

इसके तहत अप्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण लेने की समय सीमा साल 2019 तक बढ़ा दी गई है, जो पहले साल 2015 तक थी।

Exit mobile version