लखनऊ: योगी सरकार लाख बदमाशों पर काबू करने का दावा कर रही हो लेकिन लगातार बढ़ रहे बदमाशो के खौफ से यूपी में धीरे धीरे दहशत बढ़ती जा रही है। यह दहशत सिर्फ आम लोगों के बीच ही नहीं बल्कि सत्ताधारियों में भी बढ़ती जा रही है। खबरों की माने तो इस बार गाज बीजेपी के विधायक पर गिरी है। बीते कुछ दिनों से बीजेपी के करीब 25 विधायकों से व्हाट्सऐप के जरिए 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। साथ ही पैसे न मिलने पर परिवारजनों के साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई है।सभी भाजपा नेताओं को +1(903)329-4240 नंबर से व्हाट्सएप मैसेज किया गया।