Home मनोरंजन रणवीर सिंह और दीपिका रिसेप्शन में पहुंचे खास ये मेहमान

रणवीर सिंह और दीपिका रिसेप्शन में पहुंचे खास ये मेहमान

मुंबई : इटली में शादी के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पहला रिसेप्शन बेंगलुरू में होस्ट किया. इस रिसेप्शन में शामिल हुए मेहमानों का काफी सारी तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं.भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले अपनी पत्नी चेतना के साथ रणवीर दीपिका के रिसेप्शन में पहुंचे.इसके साथ ही शटलर पीवी सिंधू भी ट्रेडिशनल लुक में रणवीर- दीपिका के रिसेप्शन में पहुंची.बेबी पिंक रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट में दीपवीर के रिसेप्शन में पहुंची पीवी सिंधू काफी खूबसूरत लग रही थी.दीपवीर के रिसेप्शन में पीवी सिंधू ने पैपराजी के लिए पोज भी किया और वो इस दौरान काफी खुश भी नजर आईं.साथ ही गले में ग्रीन नेकलेस, कानों में ग्रीन ईयररिंग्स और ग्रीन रिंग्स के साथ ही दीपिका ने अपने लुक को कंप्लीट किया. वहीं, बात करें रणवीर सिंह की तो वो ब्लैक और गोल्डन कलर के एथनिक वीयर्स में दीपिका के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे थे. ( सभी तस्वीरें – सोशल मीडिया)

Exit mobile version