नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 131 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को बताया कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 131 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। राजस्थान में 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है। इससे पहले सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश में नामांकन पत्र भरने का कार्य आरंभ हो जाएगा जो 19 नंवबर तक चलेगा।