राजनीति राष्ट्रीय

राहुल की फिसली जुबान-कुंभाराम को बोला कुंभकरण लिफ्ट योजना

नई दिल्ली :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके एक बयान के कारण फिर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, राजस्थान के झुंझुनू के सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार के समर्थन में बुहाना में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उनकी जुबान फिसल गई।राहुल गांधी ने कुंभाराम लिफ्ट योजना को कुंभकरण लिफ्ट योजना कह दिया, जिसके चलते राहुल और पार्टी दोनों की जमकर फजीहत हो रही है। राहुल ने झुंझुनूं में कहा, ‘मैं यहां के कुछ स्थानीय मुद्दों पर बात करना चाहता हूं। अशोक गहलोत जी ने यहां के लिए कुंभकरण लिफ्ट योजना शुरू की थी।’राहुल के इतना बोलते ही मंच पर बैठे कांग्रेस नेताओं ने उन्हें टोका तो राहुल ने तुरंत ही गलती सुधारते हुए कहा, ‘कुंभाराम लिफ्ट योजना। उन्होंने पहले फेज में इस योजना के लिए 955 करोड़ रुपये दिए। 3,200 करोड़ रुपये झुंझुनूं और आसपास के जिलों के लिए दिया था। बीजेपी ने पांच साल में कुछ नहीं किया।’राहुल ने एक और रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हर भाषण में मोदी कहते हैं भारत माता की जय और काम करते हैं अनिल अंबानी के लिए। उन्हें अपने भाषण की शुरुआत करनी चाहिए अनिल अंबानी की जय, मेहुल चोकसी की जय, नीरव मोदी की जय, ललित मोदी की जय से।’ गौरतलब है कि इस चुनाव में ‘भारत माता की जय’ के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी के निशाने पर है।