नई दिल्ली : भगोड़े घोटालेबाज नीरव मोदी से मिलने के आरोप को नकारते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए ‘शहजादे’ शब्द का प्रयोग किया और राफेल सौदे समेत विभिन्न मुद्दों पर उठ रहे सवालों का जवाब न देते हुए राहुल पर नामगड़ंत कहानियां’ बनाने का आरोप लगाया।मोदी सरकार के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर जेटली ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख लगातार झूठ बोल रहे हैं। क्या यह उनका ‘व्यक्तित्व’ बन गया है?जेटली ने कहा, “मैं अपने पूरे जी
उन्होंने राहुल गांधी द्वारा सोमवार को चुनावी राज्य मध्यप्रदेश में एक रैली को संबोधित करने का क्लिप लगाया, जिसमें राहुल ने कहा था कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या और हीरा कारोबारी घोटालेबाज नीरव मोदी, दानों ने देश से फरार होने से पहले मोदी से मुलाकात की थी।