नई दिल्लीः अगामी चुनाव के गहमागहमी के बीच पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आज कोटा में राहुल गांधी ने महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित किया फिर सीकर के लिए रवाना हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राजस्थान दौरे का आज दूसरा दिन है। कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में राहुल ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में उन्हें मज़बूत बनाना मेरा लक्ष्य है।
क्या-क्या कहा राहुल गांधी ने-
– कांग्रेस पूरा करेगी रोजगार देने का वादा।
– मोदी जी ने कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही थी। नोटबंदी को मत भूलिए। बैंकों में लगी लाइन में आप माताएं भी खड़ी थीं। क्या उस लाइन में विजय माल्या, अनिल अंबानी दिखाई दिए थे। आपका पैसा निकालकर अंबानी की जेब में डाल दिया गया।
– इलाज के निजी अस्पताल जाते हैं तो हर चीज के लिए पैसे लगते हैं। अशोक गहलोत की सरकार की तरह इलाज मुफ्त मिलेगा।
– कांग्रेस फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाएगी और किसान सीधे वहां अपना माल बेचेंगे।
– सीएम के बेटे को ललित मोदी ने करोड़ों रुपये दिए। मैं युवाओं से पूछता हूं कि आपके बैंक खाते में 15 लाख रुपये आ गए, नौकरी मिल गई?
– वसुधंरा राजे ने 15 लाख नौकरियों और मोदी जी ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। मैं युवाओं से पूछता हूं कि क्या नौकरी मिल गई?