नई दिल्ली : केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मन में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी सम्मान नहीं है। एक कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर ईरानी ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी के मन में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी सम्मान नहीं है।ईरानी के अनुसार वह प्रधानमंत्री पद का उल्लेख इसलिए कर रही हैं “क्योंकि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब भी राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से एक अध्यादेश फाड़ा था।”ईरानी के अनुसार,