नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पर भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को देश से भागने में मदद देने के लिए ‘सांठ-गांठ’ का आरोप लगाया और उनके (जेटली के) इस्तीफे की मांग की। राहुल गांधी ने सवाल किया कि जेटली ने माल्या से अपनी मुलाकात के बारे में जांच एजेंसियों को क्यों नहीं सूचित किया।राहुल गांधी ने यहां पार्टी मुख्यालय में मीडिया से कहा, “वित्त मंत्री एक भगोड़े (माल्या) से बात करते हैं और भगोड़ा वित्त मंत्री से कहता है कि ‘मैं लंदन जा रहा हूं।’ फिर भी मंत्री केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) या पुलिस को नहीं बताते हैं। क्यों? ”राहुल ने कहा, “उसे (माल्या) देश छोड़ने के लिए खुला रास्ता दिया गया।”राहुल ने आरोप लगाया कि माल्या के देश से बाहर जाने के लॉजिस्टिक्स पर चर्चा बैठक में की गई।उन्होंने कहा, “वित्त मंत्री ने देश छोड़कर भागने की योजना बना रहे एक अपराधी से सांठ-गांठ की।”