Home मनोरंजन रेडियो पर जल्द ही करीना कपूर खान का आएगा ये शो

रेडियो पर जल्द ही करीना कपूर खान का आएगा ये शो

मुंबई : बॉलिवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने एक नए शो के साथ एक नई शुरूआत की है। उनके इस शो का नाम ‘वट वुमेन वॉन्ट विद करीना कपूर खान’ है। इसकी शुरूआत अभिनेत्री ने मंगलवार से कर दी है। करीना अपना यह प्रोग्राम 104.8 एफ एम पर लेकर आई है।उनका कहना है कि मेरा यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए जवाब हो जो लोग यह कहा करते थे कि शादी के बाद उनका करियर खत्म हो जाएगा। यह पूछे जाने पर कि एक महिला होने के नाते वह अपने जीवन में क्या चाहती हैं, उन्होंने कहा, “मैं उनमें से हूं जो अपने दिल की सुनती हैं। जब मैं शादी करने जा रही थी तो लोगों ने कहा कि शादी मत करो क्योंकि इससे तुम्हारा करियर खत्म हो जाएगा। कोई भी प्रोड्यूसर तुम्हें अपने फिल्म में नहीं लेगा और तुम्हें कोई काम नहीं मिलेगा।उन्होंने कहा कि लेकिन शादी के बाद मेरे पास इतना काम है कि कई बार मैं कहती हूं कि मैं इतना ज्यादा काम नहीं करना चाहती। 38 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा कि वह उनमें से हैं, जो वही करती हैं, जो उन्हें पसंद है।उन्होंने कहा कि मैं नहीं सुनती कि लोग क्या कह रहे हैं। मैं पहले की तुलना में ज्यादा काम करती हूं। मैं यह जारी रखूंगी और मुझे उम्मीद है कि मैं हमेशा अपने दिल की सुनूंगी और मैं यही चाहती हूं।

Exit mobile version