नई दिल्लीः बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा का पर्व आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर हर साल की तरह दिल्ली के लाल किला मैदान में विशालकाय रावण का पुतला दहन होगा। लेकिन इसकी खास बात यह है कि यहां इस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दशहरा मनाएंगे। यहां रावण दहन का कार्यक्रम ऐतिहासिक लवकुश रामलीली कमेटी द्वारा रावण दहन का कार्यक्रय किया जाता है इसमें आमतौर पर देश के शीर्ष नेता शामिल होते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला मैदान में राम -लक्ष्मण के दर्शन करने के बाद रावण पर प्रतीकात्मक तीर छोड़कर उसका वध करेंगे। खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी इस साल तीसरी बार दिल्ली में दशहरा मनाने जा रहे हैं।

लवकुश रामलीला कमेटी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, रामलीला मैदान आज शाम करीब 5 बजे रावण मेघनाद और कुंभकरण का पुतला दहन होगा। पुतला दहन कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री मोदी राम लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की आरती उतारेंगे, इसके बाद रावण दहन का कार्यक्रम होगा।