Home मनोरंजन वरुण ने इनसे कर डाली सलमान खान की तुलना, कहा- सलमान खान

वरुण ने इनसे कर डाली सलमान खान की तुलना, कहा- सलमान खान

मुंबई: ‘इंडियन आइडल 10’ के सेट पर अपनी आगामी फिल्म ‘सुई धागा – मेड इन इंडिया’ के प्रचार के लिए पहुंचे अभिनेता वरुण धवन ने इसके एक प्रतियोगी सलमान अली की तुलना सलमान खान से की। गायन रियलिटी शो के शीर्ष 11 प्रतियोगिताओं में से एक सलमान अली अपने पूरे परिवार का ख्याल अकेले रखते हैं और वह अपने माता-पिता की इच्छाओं को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।एक बयान के मुताबिक, “सुई धागा – मेड इन इंडिया’ की सह-कलाकार अनुष्का शर्मा के साथ शो में पहुंचे वरुण सलमान अली की संघर्ष की कहानी सुनकर भावुक हो गए।वरुण ने कहा, “सलमान अली हमारे संगीत उद्योग के सलमान खान हैं। उनका प्रदर्शन बिल्कुल अविश्वसनीय था। मुझे लगा जैसे मैं लाइव प्रस्तुति नहीं बल्कि रिकॉर्डिग सुन रहा था। ऐसा कहा जाता है कि जब आप कोई फिल्म करते हैं तो आपको पूरी तरह उसी किरदार में ढलना पड़ता है।”

Exit mobile version