शिकायतकर्त्ताओं में अधिकतर शिक्षित वर्ग के ग्राहक हैं। जब इन लोगों की शिकायत के बारे में ईजी-डे के स्टॉफ से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने शिकायत के बाद उत्पाद वापिस ले लिए हैं और सेल काऊन्टर से भी हटा दिया है लेकिन चटनी के पैक में फफूंदी के बारे में तो उनके बॉस ही जवाब दे सकते हैं।
