नई दिल्ली : राज्य संपत्ति विभाग ने समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और समाजवादी सेकुलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल यादव को राजधानी लखनऊ में नया बंगला आवंटित किया है। इस फैसले को कुछ लोग सियासी समीकरण से भी जोड़कर देख रहे हैं। शिवपाल पर प्रशासन की इस मेहरबानी से कई कयास लगाए जा रहे हैं। उधर, शिवपाल का कहना है कि पांच बार का विधायक हूं इसीलिए टाइप 6 का बंगला मिला है। नए मकान में नवरात्र में ही प्रवेश करेंगे।सहायक राज्य सम्पत्ति अधिकारी सुधीर कुमार रुंगटा ने बताया कि शिवपाल सिंह यादव को 6 एलबीएस (लाल बहादुर शास्त्री) बंगला आवंटित हुआ है। यह बंगला उन्हें बतौर विधायक दिया गया है। आवंटन होने के बाद शिवपाल तत्काल बंगले में गए और निरीक्षण कर पसंद कर लिया है।