मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त की फिल्म ‘तोरबाज’ की अभिनेत्री स्नेहा नामानंदी ऐसे तो कई सालों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं। स्नेहा वीडियो शूट, टेलीविजन शो और बहुत सारे शोज में मॉडल बनकर शो की शान बड़ा चुकी हैं।आपको शायद यह जानकार हैरानी होगी कि स्नेहा नामानंदी ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो उनकी पहली ‘तोरबाज’ नहीं, बल्कि फिल्म ‘ये है पारा नार्मल इश्क’ थी, जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है। हाल ही में स्नेहा ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि उनकी ये फिल्म 12 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में रिलीज होने वाली हैं।
इस बात से स्नेहा बहुत ही खुश हैं कि उनकी यह फिल्म रिलीज होने वाली है। उन्होंने कहा कि हालांकि वह इसे अपना डेब्यू फिल्म नहीं मानती, उनके के लिए ‘तोरबाज’ ही उनकी डेब्यू फिल्म रहेगी। इस फिल्म को स्काई लाइट फिल्म्स और ओमनी प्रेजेंट फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई। फिल्म ‘यह है पैरानॉर्मल इश्क’ के निर्देशक गुलजार भाटिया व निर्माता शिवा ठाकुर और सचिन श्रीवास्तव हैं।