Home मनोरंजन सलमान के साथ डेट करने की खबरों पर सालों बाद शिल्पा ने...

सलमान के साथ डेट करने की खबरों पर सालों बाद शिल्पा ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्लीः शिल्पा शेट्टी और सलमान खान एक साथ काम कर चुके हैं। दोनों जब फिल्म में साथ काम करते थे तब दोनों के रिलेशन को लेकर खबरें आती थीं। अब इतने सालों बाद शिल्पा ने उन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है। शिल्पा ने बताया कि सलमान और उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती है। शिल्पा ने कहा, ‘हम डेट पर नहीं जाते थे। उन दिनों में सभी एक्टर एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग रखते थे।’

सलमान को लेकर शिल्पा ने कहा, ‘सलमान बहुत हंबल, प्यारे और जमीन से जुड़े इंसान हैं। मुझे याद है जब मेरे पिता का निधन हुआ था तब सलमान मेरे घर पर आए थे और सीधा बार के टेबल पर सिर रखकर रोने लगे थे।’

शिल्पा ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप की शुरुआत पर भी बात की। शिल्पा ने कहा, ‘राज के पास मेरी कुछ चीजें थी जिसे देने वो लंदन से मुंबई आ गए थे। हम पहली बार उनके घर पर मिले थे।’ शिल्पा ने बताया कि उस समय वे राज के प्रति बिल्कुल भी आकर्षित नहीं थीं। राज लंदन में सेटल थे, लेकिन मैं मुंबई से लंदन सेटल नहीं होना चाहती थी। बता दें कि राज कुंद्रा और शिल्पा ने 2009 में शादी की थी।

Exit mobile version