मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान को लोग बहुत अच्छी तरह से जानते है। उनकी दरिया दिली और गुस्से के स्वभाव से शायद ही कोई परिचित न हों। सलमान को लेकर कुछ सालों पहले कई तरह की बातें सामने आई थी कि वह कटरीना से शादी करने जा रहे है। काफी दिनों तक यह बात चली फिर धीरे धीरे यह बात भी ठंडे बस्ते में चली गयी।कभी भी इन दोनों ने अपने रिस्ते को लेकर खुल कर बात नहीं कि लेकिन हाल ही में कटरीना कैफ ने मीडिया से बात करते समय कई सारे खुलासे किया। कटरीन ने कहा कि सलमान खान उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं