पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा 2017 में फिर सरकार बनाने संबंधी लिए बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि बादल को सियासत छोड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए, जो तोहफा पंजाब के लोग उन्हें देने वाले हैं। उन्होंने कहा, बादलों के खिलाफ लोगों के गुस्से व मौजूदा हालातों के मद्देनजर उनके लिए सियासत छोड़ना ही एकमात्र विकल्प होगा, क्योंकि बीते दो कार्यकाल के दौरान किए गए गुनाहों के लिए लोग इन्हें नहीं बख्शेंगे।
हालात ये हैं कि बादल अब बड़े सुरक्षा दायरे के बगैर लोगों में जाने से भी डरते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पवित्र श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करवाकर बहुत बड़ा गुनाह किया है,ऐसे गुनाह कभी भी माफ नहीं किए जा सकते। जिनकी सजा पंजाब के लोग बादल को जरूरत देंगे, जिनको कम से कम से सियासत से बाहर कर देंगे। उन्होंने कहा कि बादल ने राज्य को हर मामले में फेल कर दिया है। चाहे किसान हों, युवा, उद्योग, कर्मचारी या कोई और। बादल के दावे कि वह 2017 में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएंगे, पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रधान ने बादल को एक भी ऐसी सीट बताने को कहा है, जिस पर उनकी पार्टी सुरक्षित होने का दावा कर सकती है। उन्होंने बादल को पैतृक सीट लंबी की चिंता करने की सलाह दी है।
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook
- Click to share on X (Opens in new window) X
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window) LinkedIn
- Click to share on Reddit (Opens in new window) Reddit
- Click to share on Pinterest (Opens in new window) Pinterest
- Click to share on Tumblr (Opens in new window) Tumblr
- Click to email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Click to print (Opens in new window) Print