नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में भारत की ‘नारी शक्ति’ का बहुत बड़ा योगदान है। मोदी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू करते हुए कहा, ‘स्वच्छ भारत मिशन में भारत की नारी शक्ति का योगदान बहुत बड़ा है।’मोदी ने अपने नमो एप के माध्यम से असम के छात्रों से संवाद के दौरान कहा, ‘युवा सामाजिक परिवर्तन के दूत हैं।