हरे रंग की बिकिनी नजर जसलीन, इंटरनेट पर फोटो हुई वॉयरल

मुंबई: बिग बॉस सीजन 12 में जाने माने भजन सम्राट अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु नए रंग द‍िखा रही हैं। अनूप जलोटा बिग बॉस के सीक्रेट रूम में हैं और वहां से वह जसलीन पर नजर रख रहे हैं। वहीं बेफ‍िक्र होकर जसलीन मथारू बाहर पूल में मस्‍ती कर रही हैं। हाल ही में जसलीन हरे रंग की बिकिनी पहनकर पूल में उतरीं तो वहां मौजूद कंटेस्‍टेंट रोमिल भाग गए। हुआ यूं कि पूल में दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी मस्ती कर रहे होते हैं तभी बिकिनी पहने जसलीन पूल में आ जाती हैं। उन्हें देखकर रोमिल भागने लगते हैं। बाहर मौजूद घरवाले रोमिल को जबरन पूल में धकेलते हैं लेकिन रोमिल शर्म से पानी पानी हो जाते है। जसलीन कहती हैं कि जब मैं पूल में आती हूं तो ये लोग भागने लगते हैं। इसके जवाब में रोमिल चौधरी कहते हैं कि मेरा तलाक हो जाएगा। बता दें कि रियल‍िटी शो बिग बॉस के सीजन 12 का रोमांच रोजाना बढ़ता जा रहा है। इस बार बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू छाए हुए हैं। पूल में पहले भी जसलीन लाल रंग की बिकिनी में पहुंची थीं।