नई दिल्लीः हिन्दुस्तान पूर्वोदय 2018 सम्मेलन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति में जब एक आदमी मजबूत होता है, तो 4 दुर्बल लोग मिलकर उसके खिलाफ खड़े होते हैं। आज वो लोग गले मिल रहे हैं जो एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे। आज पीएम मोदी और भाजपा मजबूत स्थिति में है तो उनके खिलाफ अन्य दल एकुजट होने की कोशिश कर रहे हैं।

सड़क यातायात की स्थिति पर उन्होंने कहा कि देश में 30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी है। ज्यादतर सड़क दुर्घटनाएं नियम तोड़ने के चलते हो रहीं हैं। सड़क दुर्घटना के मामले में बहुत ज्यादा फायदा नहीं मिल पाया है। अब तक केवल 4 फीसदी एक्सिडेंट कम हुए हैं, मेरा लक्ष्य 50 फीसदी था।

सख्त होंगे सड़क यातायात के नियम
सोमवार को रांची में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘सड़क पर गाड़ी पार्क करने वालों की फोटो भेजने वालों को 1000 रुपये फाइन में से 500 रुपये दिलाए जाएंगे।
सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वालों पर कानून बनेगा। गडकरी ने आगे बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट राज्यसभा में पेंडिंग है।