नई दिल्ली : टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में ‘मनमर्जियां’ का वर्ल्ड प्रीमियर हो रहा है। इस दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया कि उन्होंने यहीं ऐश्वर्य को प्रपोज किया था। प्रतिष्ठित रॉय थॉमसन हॉल में दर्शकों को फिल्म से रूबरू कराते हुए अनुराग ने कहा कि उन्होंने यह फिल्म इसलिए की क्योंकि वो जो करना चाहते थे, उन्हें वैसा करने की छूट दी गई।हर साल टीआईएफएफ में अपनी फिल्मों को दर्शकों से रूबरू कराने वाले अनुराग ने कहा, “टीआईएफएफ में आना हमेशा अच्छा होता है।