नई दिल्ली : अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है आपको बता दें की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों राजस्थान के चुनावी दौरे पर हैं। जहां वे ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं, साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों को भी संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को अमित शाह ने नागौर जिले में किसानों की एक सभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने किसानों के लिए किए गए मोदी सरकार के कामों का बखान किया।अमित शाह ने कहा,‘‘भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नारे चुनावी नारे नहीं होते। हमें उन्हें हकीकत में बदलना आता है।