नई दिल्लीः चार दिन से रीजेंसी अस्पताल में भर्ती आईपीएस सुरेंद्र दास की हालत शनिवार दोपहर और बिगड़ गई। शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। एक पैर में नहीं हो रही ब्लड की सप्लाई। उधर, जानकारी मिलते ही डीजीपी ओपी सिंह कुछ ही देर में आईपीएस को देखने कानपुर पहुंचे वाले हैं। गौरतलब है कि पारिवारिक उलझनों के चलते बीते मंगलवार को कानपुर के एसपी पूर्वी सुरेंद्र दास ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उनके इलाज के लिए मुंबई से डाक्टर प्रनव ओझा की देखरेख में तीन डाक्टरों की टीम लगाई गई है।

रीजेंसी अस्पताल के सीएमएस डॉ० राजेश अग्रवाल ने बताया कुछ ही देर में आकस्मिक ऑपरेशन होगा। इसके लिए आईसीयू में ही बनाया गया ऑपरेशन थियेटर।

IPS सुरेंद्र दास की हालत बिगड़ने की सूचना मिलते ही डीजीपी ओपी सिंह लखनऊ से कुछ ही देर में कानपुर के लिए निकलने वाले हैं। कानपुर के एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने बताया कि डीजीपी जाजमऊ से सड़क मार्ग से होते हुए वीआईपी रोड से सीधे रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंचेंगे। दोपहर तीन बजे तक डीजीपी के शहर पहुंचने की जानकारी है। इसके लिए एसपी ट्रैफिक की तरफ से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गईं हैं।