नई दिल्ली : चिली के उत्तरी एंटोफागास्टा क्षेत्र में एक गरीब बस्ती में सोमवार को लगी भीषण आग की चपेट में आकर 100 घर खाक़ हो गए। इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए। जबकि आग की चपटे में पूरी तरह बर्बाद हो चुके घरों के कारण 400 लोग बेघर हो गए।समाचार एजेंसी एफे ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, तथाकथित फ्री बॉन शैंटिटाउन में आग लगने के बारे में शाम 4.30 बजे सूचना दी गई थी। सभी स्थानीय अग्निशमन कंपनियों और दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया।