नई दिल्लीः पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर विपक्ष केंद्र सराकर पर हमलावर है। वहीं सरकार की ओर से दलील दी जा रही है कि कीमतों का बढ़ना उसके हाथ में नहीं है। इस बीच आज एक फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज पेट्रोल-डीजल दोनों की कीमतों मे 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 80.87 रु/ली और डीजल की कीमत 72.97 रु/ली पर पहुंच गई। बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली एक्साइज ड्यूटी घटाने की संभावना से इनकार कर चुके हैं।


आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 88.26 रु/ली और डीजल 77.47 रु/ली पर पहुंच गया। देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र में ही मिल रहा है। महाराष्ट्र के परभाणी में पेट्रोल 90 का आंकड़ा पार कर गया है। परभणी में एक लीटर पेट्रोल 90.02 रु/ली और डीजल 77.98 रु/ली मिल रहा है। वहीं कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83 रुपये 75 पैसे, भोपाल में 86 रुपये 62 पैसे, पटना में 87 रुपये 06 पैसे है. वहीं पटना में एक लीटर डीजल की कीमत 78 रुपये 61 पैसे है।