नई दिल्ली : इंडोनेशिया के मध्य सुलवेसी प्रांत में आए भूकंप और उसके बाद सुनामी में मृतकों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,944 हो गई। सेना और आपदा एजेंसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मध्य सुलवेसी प्रांत के संयुक्त कार्य बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि 28 सितंबर को भूकंप आने के बाद 2,549 लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं।