नई दिल्ली : इंडोनेशिया में विमान हादसे के बाद बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक, पिछली उड़ान के दौरान विमान की गति में असामान्य बदलाव दिखा था। नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी कमेटी (एनटीएससी) के उप-प्रमुख हारयो सतमिको ने भी मंगलवार को बताया कि अनियमित गति समेत विमान में कुछ तकनीकी खामियां थीं।हालांकि उन्होंने कहा कि अभी जांच प्राथमिक स्तर पर है। दुर्घटना के कारणों को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लायन एयर का बोइंग-737 मैक्स-8 विमान सोमवार को समुद्र में गिर गया था। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 189 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई।विमान को भारतीय पायलट भव्य सुनेजा (31) उड़ा रहे थे, जबकि को-पायलट जकार्ता निवासी हरविनो थे।वेबसाइट फ्लाइटरडार 24 के मुताबिक, रविवार शाम डेनपासर से उड़ान भरने के बाद शुरुआती कई मिनट तक विमान की गति और ऊंचाई में असामान्य बदलाव दिखा था। एक बार यह 27 सेकंड के भीतर 875 फीट तक नीचे आ गया था।