
बैकाक में 24 अगस्त से छह सितंबर के बीच होने वाली एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिये दस सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है। मुक्केबाजों का चयन 17 और 18 जुलाई 2015 को एनआईएस पटियाला में हुए ट्रायल्स के आधार पर किया गया है।पूर्व भारतीय मुक्केबाज और चयनसमिति के अध्यक्ष कैप्टेन गोपाल देवांग, उपाध्यक्ष कैप्टेन पदम बहादुर माल और अर्जुन पुरस्कार विजेता मुक्केबाज राजकुमार सांगवान सहित द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता मुख्य कोच गुरबख्श सिंह संधू ने टीम का चयन किया। टीम 24 अगस्त को बैकाक के लिये रवाना होगी और छह सितंबर को वापस आएगी।
टीम इस प्रकार है : एल देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा), मदन लाल (52 किग्रा), शिव थापा (56 किग्रा), मनीष कौशिक (60 किग्रा), मनोज कुमार (64 किग्रा), मनदीप जांगड़ा (69 किग्रा), विकास कृष्ण (75 किग्रा), कुलदीप सिंह (81 किग्रा), मनप्रीत सिंह (91 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक)।