नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की टीम में जल्द वापसी हो सकती है।आपको बता दें कि जब से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से स्मिथ और वार्नर बाहर हुए हैं।ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का प्रदर्शन निराश जनक रहा है। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि बोर्ड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) की स्मिथ और वार्नर पर लगे निलंबन को हटाने की मांग पर विचार करेगा।एसीए ने बोर्ड की स्वतंत्र समीक्षा आने के बाद स्मिथ और वार्नर से निलंबन हटाने के लिए सीए पर दबाव बढ़ाया है। बोर्ड को कुछ दिन पहले खिलाडि़यों पर लगे निलंबन के संबंध में एसीए का निवेदन मिल गया।