
सिंहस्थ कुंभ मेला आज सुबह महाराष्ट्र के नाशिक में शुरू हो गया । हजारों साधू और श्रद्धालु नासिक और त्रयम्बकेश्वर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुंभ मेला शुरू होने पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने आध्यात्म से परिपूर्ण श्रद्धालुओं की शानदार तीर्थ यात्रा की कामना की है। लाखों श्रद्धालु इस दौरान गोदावरी नदी में स्नान करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक की उपस्थिति में आज सुबह ध्वजारोहण समारोह के साथ मेले की शुरूआत हुई ।सिंहस्थ कुंभ मेले की शुरुआत आज सुबह त्रयम्बकेश्वर स्थित खुशवर्थ तीर्थ पर हरिद्वार के आचार्य अवधेशानंद महाराज के हाथों ध्वज पूजा से हुई। इस समय केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के बाल और महिला कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे उपस्थित थे। कुंभ मेले की पूर्व संध्या पर कल शाम नाशिक शहर और त्रयम्बकेश्वर में बड़े जुलूस निकाले गए जिसमें 30 से ज्यादा झांकियां दिखाई गई। राज्य परिवहन मंडल की तीन हजार बसों में रेडियो लगाए गए हैं ताकि लोगों को सूचनाएं दी जा सके। सभी जगहों पर आपातकालीन हेल्थ बूथ बनाए गए हैं।
कुंभ मेले की, भव्य जुलूस महंतों और विभिन्न अखाड़े के साधुओं ने भाग लिया। कुंभ में तैनात अधिकारियों ने बताया कि नगर निकाय ने साधुओं के लिए तंबू आदि की प्रयाप्त व्यवस्था की है। अधिकारियों ने बताया नासिक में 315 एकड़ जमीन पर ‘साधु-ग्राम’ की स्थापना की गयी है। अस्थायी तम्बू,शौचालय, 24 घंटे पीने का पानी, रसोई गैस सिलेंडर और बिजली की आपूर्ति की समुचित व्यवस्था की गई है। मेले की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने नासिक रोड और हावड़ा के बीच 12 सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है ।