जम्मू कश्मीर राजनीति

गृहमंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंचे, राज्यपाल से की मुलाकात

नई दिल्ली : अलगाववादियों द्वारा आयोजित लालचौक मार्च चलो आह्वान के मद्देनजर मंगलवार को वादी के विभिन्न इलाकों में जारी प्रशासनिक पाबंदियों से प्रभावित जनजीवन के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे।गौरतलब है कि कुलगाम में गत इतवार को एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों की मौत और उसके बाद मुठभेड़स्थल पर हुए बम धमाके में सात नागरिको की मौत पर अलगाववादियों ने आज लालचौक मार्च चलो का आह्वान किया है।लाल चौक मार्च के दौरान हिंसा भड़कने की आशंका से निपटने और केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में निषेधाज्ञा लागू करने के साथ ही लाल चौक की तरफ आने जाने के सभी रास्ते सील कर दिए हैं। इससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है।