नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भले ही अपनी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जीत नहीं दिला सके लेकिन वह पांच मैचों की इस सीरीज के बाद बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गये। भारत ने इंग्लैंड से पांच मैचों की सीरीज को 1-4 से गंवा दिया। हालांकि अपने प्रदर्शन की बदौलत विराट इंग्लैंड के सैम करेन के साथ संयुक्त रूप से मैन ऑफ द सीरीज चुने गये। विराट अब 930 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गये हैं।